img

यूक्रेन युद्ध में रूस ने कई तरह के हथियारों का इस्तेमाल किया है। लेकिन उसका जो हथियार सबसे ज्यादा चर्चा में है वो है उसकी हाइपरसोनिक मिसाइल। ये वो मिसाइल हैं जिनके जरिए रूस बिजली की तेजी के साथ यूक्रेन की राजधानी समेत उसके कई शहरों को जब चाहे तब सटीक निशाने पर ले सकता है।

माना जा रहा है कि रूस दुनिया का इकलौता ऐसा देश है जिसमें हाइपरसोनिक मिसाइल की ऐसी टेक्नोलॉजी इजाद की है जिसे चकमा देना मुश्किल काम है। यहाँ तक कि अमेरिका जैसा सुपर पॉवर देश भी रूस से मिसाइलों की इस टेक्नोलॉजी के मामले में पीछे है।

मगर बीते दिनों खबर आई थी कि चीन ने रूस की बेशकीमती टेक्नोलॉजी चुरा ली है और इल्जाम लगातार उसके उन तीन बडे़ वैज्ञानिकों पर जिन्होंने हाइपरसोनिक मिसाइल को इजाद करने में अहम भूमिका निभाई थी।

पुतिन के आदेश पर इन तीनों वैज्ञानिकों पर गद्दारी का मुकदमा शुरू हो चुका है। तीनों साइबेरियाई शहर के एक संस्थान में काम करते थे। 

--Advertisement--