img

छत्तीसगढ़ के बीजापुर शहर के तीन युवाओं का सेलेक्शन जापान में होने वाले अंडर-18 एशिया कप सॉफ्टबॉल टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया में किया गया है।

खबर के मुताबिक, जापान के कोची शहर में 23 से 26 जून तक शुरू होने वाले अंडर 18 एशिया कप सॉफ्ट बॉल प्रतियोगिता में बीजापुर के तीन खिलाड़ी सुशील कुडिय़म, राकेश कड़ती एवं त्रिलेश उद्दे टीम इंडिया से खेलेंगे। राकेश कड़ती बीजापुर के सुदूर क्षेत्र आवापल्ली, सुशील कुडिय़म पिंडुमपाल भैरमगढ़ एवं त्रिलेश उद्दे मंगापेटा कुटरू के रहने वाले है, 29 से 03 जून तक पडुडुचेरी में कैंप के बाद 22 जून को जापान के लिए रवाना होंगे।

आपको बता दें कि सॉफ्ट बॉल खिलाड़ी राकेश कड़ती के पिता को बचपन में नक्सलियों द्वारा हत्या कर दिया था। फिर उनकी मां का भी बीमारी से निधन हो गया। राकेश को 4 वर्ष की आयु में सीआरपीएफ जवानों ने बीजापुर में संचालित (टुमारो फाउंडेशन) बाल गृह के सुपुर्द कर दिया। वहां रहकर शिक्षा के साथ उन्होंने अपने खेल के हुनर को भी उभारा। अभी वह सरकारी विद्यालय में 09वीं का छात्र हैं। राकेश ने बीजापुर स्पोर्ट्स एकेडमी में अच्छा प्रदर्शन करते हुए आठ राष्ट्रीय खेल चुके हैं। इसमें अलग-अलग 5 मेडल हासिल किए हैं, वो आगे चलकर सॉफ्ट बॉल कोच बनना चाहते हैं।
 

--Advertisement--