img

एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के सामने एक बड़ा सवाल है कि नंबर चार पर कौन खेलेगा। लेकिन अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और पूर्व बीसीसीआई बॉस सौरव गांगुली ने साफ साफ कहा है कि नंबर चार पर एक नहीं बल्कि कई सारे ऑप्शन हैं जो टीम इंडिया को नंबर चार पर संभाल सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि गांगुली ने नंबर चार पर किस खिलाड़ी को सबसे पहला दावेदार मान लिया है। एक नहीं, दो नहीं बल्कि चार साल हो गए हैं। लेकिन नंबर 4 की गुत्थी टीम इंडिया सुलझा नहीं पाई है।

वर्ल्ड कप अब सिर पर है और नंबर चार किसी भूलभुलैया से कम नहीं बन गया है। किसको चुनें, किसको नहीं, यह सवाल कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा के साथ साथ टीम के सिलेक्टर्स के मन में भी गदर मचा रहा है। जिसको मौका देते हैं वो फ्लॉप हो जाता है और टेंशन बढ़ा देता है। लेकिन टीम इंडिया को 2023 के फाइनल तक ले जाने वाले कप्तान सौरव गांगुली ने एक दावेदार नंबर चार पर बता दी है। साथ ही ये भी कहा है कि एक नहीं बल्कि कई सारे ऑप्शन टीम इंडिया के पास है। बस सही दांव खेलने की देरी है।

गांगुली के मुताबिक, तिलक वर्मा जिन्होंने वेस्टइंडीज़ में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए सभी को दिखा दिया था कि वो वर्ल्ड कप में नंबर 4 की पहली पसंद बन सकते हैं।

सौरव ने भी माना है कि भले ही तिलक को वनडे का एक्सपीरिएंस नहीं है लेकिन लेफ्टी बल्लेबाज बहुत को नंबर चार पर कर सकता है। अगर दावेदारों की बात की जाए तो यहां पर लाइन में पांच खिलाड़ी खड़े हैं जैसे सूर्यकुमार यादव, लोकेश राहुल, इशान किशन, श्रेयस अय्यर और तिलक वर्मा। 

वैसे तो नंबर चार के असली हकदार अय्यर हैं और अगर श्रेयस फिट नहीं होते हैं तो तिलक को नंबर पर भेजा जा सकता है। 

--Advertisement--