भारत में आने वाली आठ तारीख को हर साल औरतों को समर्पित दिन महिला दिवस मनाया जाता है। मौजूदा वक्त में महिलाएं किसी भी फील्ड में मर्दों से कम नहीं हैं और कई क्षेत्रों में तो महिलाएं मर्दों से भी आगे निकल चुकी हैं। आज हम आपको उन नौकरियों के बारे में बताएंगे जो महिलाओं को सर्वश्रेष्ट साबित हो सकती हैं।
स्त्रियों के लिए पढ़ाई सेक्टर सबसे बढ़िया माना जाता है। इस क्षेत्र में आप टीचिंग की योग्यता हासिल करके प्राइमरी टीचर, जूनियर टीचर, के साथ ही विश्वविद्यालयों में प्रोफेसर के पदों पर जॉब पा सकती हैं।
कोई कंपनी में एचआर की भूमिका सबसे जरूरी होती है। कंपनी में हायरिंग से लेकर अलग अलग कार्यों को देखने के लिए हर कंपनी एचआर रखती है। एचआर के रूप में मर्दों की तुलना में महिलाओं को अधिक प्रेफर किया जाता है। ऐसे में ये क्षेत्र आपके लिए बेहतर करियर विकल्प है।
यदि आपकी रुचि मेडिकल फील्ड में है तो नर्सिंग का कोर्स करके आप निजी अस्पतालों में फौरन ही नौकरी पा सकती हैं।
मौजूदा वक्त में इंडियन आर्मी में महिलाओं की भर्ती भारी तादाद में होने लगी है चाहे हो वायु सेना हो या अन्य सेना। महिलाएं आज मर्दों के साथ कदम से कदम मिलाकर फाइटर जेट तक उड़ा रही हैं। ऐसे में हिंदुस्तानी फौज में जॉब करना किसी सपने से कम नहीं है।
--Advertisement--