img

धमतरी जनपद के गांव छूही, सलोनी व लीलर के साथ साथ अन्य इलाकों में पेयजल की बहुत किल्लत। आलम ये है कि टुल्लू पंप शुरू होते ही बर्तनों की लंबी लाइन व लोगों की भीड़ लग जाती है।

काफी देर बाद बाल्टीभर पानी नसीब हो रहा है। बोर पंपों में पानी की धार पतली होने से टुल्लू पंपों में पानी की स्पीड कम है। पेयजल संकट से जूझ रहे गांव वालों में पेयजल संकट को लेकर बहुत गुस्सा भरा हुआ है। क्षेत्र के लोगों ने शासन-प्रशासन से पेयजल के लिए बेहतर व्यवस्था करने की मांग की है, ताकि हर बार गर्मी में उन्हें समस्या झेलनी न पड़े।

शहर में टेम्परचेर 42 डिग्री पार हो चुका है। तालाब के अलावा अन्य जलस्रोत सूखने लगे है, ऐसे में बोरपंपों से भी पानी की धार पतली हो गई है। जिला मुख्यालय से लगे गांवों में हालात सामान्य है, मगर सूखा क्षेत्र छूही, सलोनी, लीलर, जंवरगांव, सिरौद, बाजार कुर्रीडीह सहित निकटतम गांवों में पेयजल के लिए भारी मारामारी का आलम है।

गांव के लोगों ने बताया कि नल कनेक्शन में पानी की गति कम हो गई है। बोर में पानी की धार पतली हो गई है। टंकी होने के बाद भी गांव में पेयजल संकट है।

--Advertisement--