img

एमए चिदम्बरम स्टेडियम में मिली ताजा खिताबी जीत के बाद कोलकाता यानि केकेआर के मेंटर गौतम गंभीर की चर्चा हर एक की जुबान पर है। 2024 आईपीएल में जोरदार प्रदर्शन करते हुए टीम को फाइनल में पहुंचाने के बाद, गंभीर की नेतृत्व और निर्णयों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

इस सीजन की शुरूआत से ही, गौतम गंभीर को उनके कुछ निर्णयों के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा था, लेकिन आईपीएल का खिताब जीताकर गंभीर ने उनके मुंह पर तमाचा जड़ा है। आईये जानते हैं गंभीर को 3 फैसले क्या था जिसकी वजह से केकेआर ने आईपीएल 2024 का खिताब अपने नाम किया।

पहला फैसला- सुनील नरेन को वापसी ओपनिंग पर लाना गौतम का निर्णय रहा, जोकि कारगर साबित हुआ। इस पर पहले तो टीम मैनेजमेंट ने नाराजगी जताई लेकिन फिर बाद में गंभीर के कहने पर नरेन से पारी की शुरूआत करवाई।

दूसरा फैसला- आईपीएल निलामी में जब कोलकाता ने स्टार्क पर 24.75 करोड़ की बोली लगाई थी तो इसे क्रिकेट पंडितों ने गलत फैसले बताया था। स्टार्क शुरूआती मुकाबले में विकेट भी नहीं चटका पाए थे। उन्होंने पहले 12 मैचों में केवल 12 ही विकेट लिए मगर गौतम ने उनपर भरोसा बनाए रखा और आखिरी दो मैचों में घातक गेंदबाजी की।  

तीसरा फैसला- गौतम ने नव-सिखये गेंदबाजों वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा पर विश्वास जताया और युवाओं ने एक नंबर का प्रदर्शन किया। गंभीर के इन फैसलों पर पहले तो खूब आलोचना हुई, लेकिन खिताब जीतने के बाद अब उन्ही लोगों का मुंह बंद है।

--Advertisement--