img

पिछले काफी वक्त से लोगों में AI को लेकर खूब उत्साह देखने को मिलता है। इसी को बरकरार रखते हुए कई टेक कंपनियों ने अपनी सर्विसेज में AI को पेश करना शुरू कर दिया है। इसका मकसद लोगों को बेहतर एक्सपीरियंस देना है।

इसी के तहत गूगल ने Android यूजर्स के लिए भी कई नई सर्विसों का ऐलान किया है। इसमें ड्राइविंग के दौरान कार्यों को सरल बनाने से लेकर मैप्स से जुड़े कई अपडेट शामिल है। यहां हम इसके बारे में जानेंगे।

एंड्रॉइड पर लुकआउट में AI सुविधा

गूगल ने एंड्रॉइड पर लुकआउट में इमेज कैप्शनिंग की सहूलियत दी है। इसकी हेल्प से यूजर फोटो, ऑनलाइन पिक्स और यहां तक की मैसेज में भेजे जा रहे इमेज के लिए कैप्शन जनरेट कर सकते हैं।

इसके लिए फीचर एआई का इस्तेमाल करता है। ये सुविधा फिलहाल अंग्रेजी में ग्लोबल लेवल पर उपलब्ध है।

इसी सिलसिले को जारी रखते हुए गूगल ने मैप्स को भी नए एआई फीचर्स के साथ अपडेट किया है। आपको बता दें कि Google ने मैप्स में लेंस के लिए ए़डवांस स्क्रीन रीडर सपोर्ट शुरू किया है।

इससे आप अपने हैंडसेट के कैमरे को ऑब्जेक्ट इंडिकेंट करके एटीएम, रेस्तरां और ट्रांजिट स्टेशन जैसे आस-पास के लोकेशन की पहचान कर सकते हैं।

सभी को पता है कि गूगल अपने Ai चैटबॉट को लेकर निरंतर कई अपडेट ला रहा है। अब कंपनी Gemini को अपने मैसेजिंग फीचर में जोड़ रहा है। इसकी हेल्प से यूजर्स को मैसेज ड्राफ्ट करने, विचारों पर मंथन करने या प्रोग्राम की योजना बनाने तक, Gemini की हेल्प से यूजर मैसेज ऐप में ही अपडेट कर सकते हैं। ये फीचर भी अभी सिर्फ इंग्लिश लैग्वेज में उपलब्ध है और आने वाले वक्त में इसे अन्य भाषाओं में भी लांच किया जाएगा।

--Advertisement--