यदि आप बिहार राज्य के निवासी हैं और एमबीए करने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए ये जरूरी खबर है। यहां का चंद्रगुप्त इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट पटना (सीआईएमपी) से एमबीए करना एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि हाल ही में शैक्षणिक वर्ष 2022-24 के लिए कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया था। इसमें सीआईएमपी इंस्ट्टीयूट के छात्रों को देश ही नहीं बल्कि विदेश की कंपनीज ने नौकरियां ऑफर की है। छात्रों के 100 प्रतिशत प्लेसमेंट हुआ है।
कॉलेज के निदेशक प्रो. राणा सिंह ने बताया कि पीजीडीएम के 98 में से 97 छात्रों का प्लेसमेंट हो गया है। वहीं, बचे हुए एक अन्य स्टूडेंस ने अपना बिजनेश शुरू किया है। प्लेसमेंट चेयरपर्सन प्रो. विभाष कुमार ने बताया कि बीते साल से इस साल औसत पैकेज में भी बढ़ोतरी हुई है। बीते साल अधिकतम पैकेज 11 लाख तक रहा था। वहीं, इस साल ये 25.8 लाख रहा है। एनआईआरएफ लिस्ट 2023 में CIMP को देश के टॉप 125 बी- स्कूलों में शुमार किया गया है।
कैंपस प्लेसेमेंट के इन डेटा को देखने के उपरांत बिहार का ये मैनेजमेंट कॉलेज एमबीए प्रोगाम के लिए एक बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है। हालांकि, फिर भी छात्रों को हिदायत दी जाती है कि यदि वे एडमिशन लेना चाहते हैं तो वे इससे जुड़ी सारी डिटेल आधिकारिक वेबसाइट से हासिल कर लें।
--Advertisement--