img

26 जून से यूपी में मानसून की भयंकर बारिश शुरू हुई, मगर तीन दिन बाद ही मौसम की तस्वीर बदलने लगी। उत्तर प्रदेश में कहीं भयंकर बादल छाए हैं और रात में लोगों को हल्की सर्दी का अहसास हो रहा है तो वहीं कुछ जिलों में बारिश बंद हो चुकी है और उमस से लोग परेशान हैं। मगर मौसम विभाग ने साफ संकेत दिए हैं कि जिन इलाकों में बारिश रुक गई है वहां भी जल्द ही झमाझम बारिश का नजारा देखने को मिल सकता है। उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में कहां क्या हाल है, चलिए आपको बताते हैं।

प्रदेशभर के तमाम जिलों में मौसम विभाग ने अलग अलग जोन बना रखे हैं। मौसम विभाग यलो जोन, ऑरेंज जोन और रेड जोन में जिलों को रखता है। यलो जोन में वह इलाके हैं, जहां बारिश की संभावना है, मगर डरने की कोई बात नहीं हैं। वहीं ऑरेंज जोन में वह इलाके हैं, जहां तेज बारिश हो सकती है और बारिश के कारण टूट फूट जैसी समस्याएं भी पैदा हो सकती हैं। रेड जोन में वह इलाके होते हैं, जहां भयंकर बारिश की आशंका होती है और वहां लोगों को बाहर निकलने से पहले सतर्क रहने की जरूरत है।

इन जिलों में जोरदार बारिश के आसार

सबसे तेज बारिश वाले इलाकों की बात करें तो अयोध्या सहित कई जिलों में भारी बारिश के संकेत दिए गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार इन इलाकों में 48 घंटे में जोरदार बारिश हो सकती है। जिन जिलों को ऑरेंज जोन यानी तेज बारिश वाले जोन में रखा गया है, उनमें अमरोहा, बरेली, मुरादाबाद, पीलीभीत, रामपुर, अलीगढ़, औरैया, बदायूं, बागपत, बहराइच, बलरामपुर, बांदा, बुलंदशहर, चंदौली, चित्रकूट, इटावा, फतेहपुर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हमीरपुर, हापुड़, जालौन, झांसी, कौशाम्बी, कुशीनगर, लखीमपुर, ललितपुर, महाराजगंज, महोबा, मैनपुरी, मेरठ, मिर्जापुर, मुजफ्फरनगर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, सहारनपुर, शाहजहांपुर, शामली, सीतापुर, सोनभद्र, श्रावस्ती शामिल हैं।

वहीं जहां थोड़ी कम बारिश की संभावना है यानी यलो जोन में जो इलाके हैं उनमें बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, संत रविदास नगर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, सहारनपुर, एटा, आगरा, औरैया, ललितपुर आदि शामिल हैं। फिलहाल रेड जोन में किसी भी जिले को नहीं रखा गया है। मगर जिस तरह से मौसम बदल रहा है और भयंकर बारिश के संकेत मिल रहे हैं। मौसम विभाग का दावा है कि अगले पांच दिन में कुछ भी हो सकता है। यानी लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।

--Advertisement--