Up Kiran, Digital Desk: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को हरियाणा के पूर्व विधायक धर्म सिंह छोकर व उनके सहयोगी से जुड़ी कंपनियों की कुल 557 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति जब्त की है। इससे पहले, इस मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आइटम कॉन्फिस्केशन की राशि अब तक 638 करोड़ रुपये से अधिक पहुंच चुकी है ।
क्या है मामला
इस केस का केंद्र बिंदु है महिरा इन्फ्राटेक लिमिटेड (पहले साईं आइना फार्म्स प्राइवेट लिमिटेड)। आरोप है कि छोकर एवं उनके सहयोगियों ने गुरुग्राम के सेक्टर 68, 103 और 104 जैसे इलाकों में "प्रायोजित" सस्ती मकान योजनाओं के लिए फर्जी दस्तावेज और नकली बैंक गारंटी प्रस्तुत कर लाइसेंस लिया
इस योजनाओं के नाम पर करीब 3,700 लोगों से 616 करोड़ रुपये वसूले गए, लेकिन मकान समय पर नहीं दिए गए और इन पैसों से कंपनी प्रमोटर्स ने निजी फायदे उठाए जिसमें बिल्डरों को दिखाए गए लागत लेखांकन में छल किया गया और रकम सहयोगी संस्थाओं को कर्ज के तौर पर ट्रांसफर की गई।
ED ने स्पष्ट किया कि छोकर एवं उनकी टीम ने जानबूझकर गरीब आवास योजनाओं के नाम पर फर्जीवाड़ा किया, खरीदारों को धोखा देकर फंड हेराए तथा धन का उपयोग निजी खर्चों, वाहन खरीद और शादी जैसे कार्यक्रमों में किया ।
_1182221758_100x75.png)
_303862937_100x75.png)
_1513888037_100x75.png)
_1961429862_100x75.png)
_699728763_100x75.png)