उत्तरकाशी। देवभूमि के नाम से फेमस भारत के राज्य उत्तराखंड में चीन सीमा से सटे उत्तरकाशी जिले में रविवार सुबह करीब 8.33 बजे भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटकों की वजह से लोगों में दहशत फ़ैल गई। लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.7 पर आंकी गई। भूकंप (Earthquake) का केंद्र चिन्यालीसौड़ से 35 किलोमीटर दूर पर बताया जा रहा है। हालांकि अभी तक किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं आ रही है।
ये भूकंप (Earthquake) के झटके टिहरी जिले में भी महसूस किए गए। यहां भी लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। टिहरी के जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला बताया कि आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र से सभी तहसीलों से जानमाल के नुकसान की सूचना लेने के निर्देश दिये गए हैं लेकिन अभी तक इस तरह की कोई सूचना किसी भी इलाके से नहीं मिली है।
आपको बता दें कि उत्तराखण्ड का उत्तरकाशी जिला भूकंप (Earthquake) के लिहाज से बेहद संवेदनशील है। यहां इसी साल जुलाई में भी एक के बाद एक तीन भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। दरअसल भूगर्भीय दृष्टि से संवेदनशील उत्तरकाशी भूकंप (Earthquake) के जोन 4 व 5 में स्थित है।
--Advertisement--