इस देश में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.0 मापी गई

img
काठमांडू, 16 सितम्बर, यूपी किरण। नेपाल में बुधवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.0 मापी गई है। भूकंप का केन्द्र सिंधुपालचौक जिले के रामचे में था।
                     
नेशनल सीस्मोलॉजिकल सेंटर की ओर से ट्वीट कर बताया गया कि बुधवार सुबह 5 बजकर 19 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। देश के पूर्वी भाग में भूंकप के झटके ज्यादा तेज महसूस किए गए। फिलहाल भूकंप के बाद किसी प्रकार के नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है।
उल्लेखनीय है कि साल 2015 में नेपाल में 7.9 तीव्रता का भयावह भूकंप आया था। इस दौरान लगभग 10 हजार लोगों ने अपनी जान गंवाई थी जबकि हजारों लोग घायल हो गए थे।

 

Related News