img

कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने अपनी राजनीति को चमकाने के लिए भारत पर झूठे आरोप तो लगा दिए मगर अब उनकी ये चाल उनपर बहुत भारी पड़ रही है। पहले भारत और अब कनाडाई लोग खुद उनकी धज्जियां उड़ा रहे हैं। जस्टिन ट्रूडो की ओर से भारत पर लगाए गए इस संगीन आरोप को लेकर ब्रिटिश कोलंबिया के प्रीमियर डेविड एबी ने खुद एक बड़ा बयान दिया कि वो इस बात से निराश हैं कि हरदीप निज्जर की हत्या में भारत की NOC के संबंध में उन्हें जो जानकारी दी गई वो सभी ओपन सोर्स जानकारी है। यानि ये सभी जानकारी पहले से ही इंटरनेट पर उपलब्ध है।

डेविड एबी का ये बयान इसलिए मायने रखता है क्योंकि हरदीप निज्जर की हत्या कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सुरे शहर में हुई थी। जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा की संसद में बोलते हुए भारत पर इल्जाम लगाया था कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ है। हालांकि इसे भारत ने खारिज कर दिया और कनाडा की जमकर क्लास लगाई। जुलाई 2023 में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

वहीं डेविड ने इस पूरे मसले पर कहा कि सुरक्षा खुफिया सेवा की ओर से मुझे जो जानकारी मिली उसे ओपेन इंफॉर्मेशन ब्रीफिंग या ओपेन सोर्स ब्रीफिंग कहा जाता है। ये वो जानकारी है जो पहले से ही इंटरनेट पर उपलब्ध है। संसद में बयान देने से पहले प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने मुझे इस बारे में जानकारी दी थी।

बुरी तरह से फंसे ट्रूडो

उन्होंने मुझे कनाडाई सुरक्षा खुफिया सेवाओं से ब्रीफिंग की पेशकश की। इसमें आईएसआईएस की ओर से जो जानकारी मिली वो ओपन सोर्स जानकारी थी। मैंने सीधे सीआईए के निदेशक से इस बारे में और अधिक ठोस जानकारी की मांग की लेकिन वो हमें ठोस जानकारी प्राप्त कराने में असमर्थ रहे। इस कारण मैंने अपनी निराशा भी व्यक्त की। देखा जाए तो कनाडा में अब लोग खुद अपने प्रधानमंत्री की बात से सहमत नहीं नजर आ रहे हैं। वहीं ट्रूडो की बात की जाए तो वो भी बुरी तरह से फंस चुके हैं मगर फिर भी वो अपनी बची खुची इज्जत दांव पर लगा रहे हैं।