यूपी किरण डेस्क। आज ईद का त्योहार है। पूरा देश ईद के जश्न में डूबा नजर आ रहा है। हट तरफ उल्लास है, लोग एक दूसरे के गले मिलकर बधाइयां दे रहे हैं। भाईचारे और एकता की मिसाल पेश करने वाले इस त्योहार को देशभर पूरे उत्साह और खुशी के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पर देश के विभिन्न हिस्सों में लोग मस्जिद में जाकर नमाज अता कर रहे हैं। दिल्ली स्थित जामा मस्जिद और लखनऊ की टीले वाली मस्जिद व ईदगाह में अकीदतमंदों की भीड़ उमड़ पड़ी है।
इस मौके पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत सभी नेताओं ने देशवासियों को ईद की बधाइयां दी हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ईद-उल-फितर के मौके पर नागरिकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एकता और सद्भाव बढ़ाने वाला यह पर्व हमें क्षमा एवं दान करने की शिक्षा भी देता है। राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा कि आइए, ईद के पवित्र त्योहार पर प्रेम, करुणा और परोपकार के मानवीय आदर्शों का प्रसार करें। इसी तरह प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को ईद की बधाई देते हुए कहा कि मैं कामना करता हूं कि यह अवसर करुणा, एकजुटता और शांति की भावना को और फैलाए। सभी लोग खुश और स्वस्थ रहें।
बुधवार की शाम को चाँद दिखने के ऐलान के साथ ही चारो तरफ खुशियां विखर गयी। लखनऊ में लोग रातभर ईद की खरीददारी करते रहे। अमीनाबाद, नजीराबाद, मौलवीगंज, चौक और नक्खास में बाजारें देर रात तक आबाद रही। लखनऊ की मस्जिदों में ईद के खास मौके पर बड़ी तादाद में नमाजियों ने नमाज अता की। मस्जिदों में अभूतपूर्व उत्साह और खुशी का नजारा है।
गौरतलब है कि ईद का त्योहार मुस्लिम धर्म का पवित्र त्योहार माना जाता है। मान्यतानुसार पवित्र कुरान रमजान महीने में ही पहली बार उतारी गई थी। पैगम्बर मोहम्मद के मक्का से जाने के बाद मदीना में ईद का उत्सव शुरू हुआ। बद्र की जंग में जीत की खुशी में पैगंबर ने सभी का मुंह मीठा करवाया था। ईद के दिन लोग नए-नए कपड़े पहनकर मस्जिद में नमाज पढ़ते हैं और अल्लाह से चैन व अमन की दुआ करते हैं।
उत्तर प्रदेश में ईद के त्यौहार को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है। लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, अलीगढ़, बरेली, अयोध्या और मथुरा समेत सभी संवेदनशील जिलों में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। महानगरों में एहतियात के तौर पर आरएएफ, पीएसी और पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं।
--Advertisement--