img

हरिद्वार॥ नगर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार  सुबह बस स्टैंड के पास राहगीरों को अश्लील इशारे कर अपने जाल में फंसा रहीं आठ महिलाओं को गिरफ्तार किया है।
Eight women -arrested - indecent -gestures
उल्लेखनीय है कि तीर्थनगरी में वेश्यावृत्ति से परेशान लोगों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने  बुधवार को मेयर अनीता शर्मा के नेतृत्व में रैली निकाली थी।
पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई महिलाओं ने बताया है कि आर्थिक तंगी के चलते घर चलाने के लिए वह गलत काम करती हैं । पकड़ी गई महिलाएं बरेली, हरिद्वार, मुजफ्फरनगर, शाहजहांपुर, हरिद्वार व देहरादून की हैं।

--Advertisement--