img

हमास व इसराइल के मध्य जंग बीते 30 दिनों से जारी है। इस वॉर के बाद इसराइल और फिलिस्तीन के मध्य संघर्ष बढ़ गया है। युद्ध में हजारों लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। इस बीच रूस में इजराइली विमान के पहुंचने पर बवाल मच गया है। एक इजरायली विमान के रूस पहुंचने पर फिलिस्तीनी समर्थकों ने खूब बवाल काटा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

दरअसल, इजरायल के एक प्लेन के आने की खबर के बाद फिलिस्तीन समर्थकों की भीड़ ने यहूदियों की तलाश में वहां पर धावा बोल दिया। मक्का शहर में हवाई अड्डे पर फिलिस्तीन समर्थक अचानक रनवे पर पहुंच गए। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने रनवे को बंद कर दिया। अल्लाहू अकबर के नारों के साथ भीड़ फ्लाइट में यहूदियों की तलाश में उमड़ पड़ी। फिर इजराइल ने अपने नागरिकों की रक्षा का आवाहन रूस से किया। इसके बाद रूस की विमान एजेंसी ने फिलिस्तीन के मेन एयर पोर्ट को बंद कर दिया और उड़ानों का रूट बदल दिया।

विदेशी मीडिया ने कहा कि हवाई अड्डे के ट्रैफिक एरिया में फिलिस्तीनी समर्थकों की भीड़ के घुसने के बाद हवाई अड्डे को आने और जाने वाली उड़ानों के लिए अस्थाई रूप से बंद करने का फैसला लिया गया। एयरपोर्ट पर भीड़ पहुंचने की खबर मिलते ही वहां का प्रशासन फौरन अलर्ट मोड में आ गया और गुस्साई भीड़ पर नियंत्रण पाया गया। 

--Advertisement--