img

सरकारी बसों में यात्रा करना अब महंगा होने जा रहा है। जून से लोगों को रोडवेज बसों में यात्रा करने के लिए अधिक रुपए चुकाने होंगे। रोडवेज बसों में किराया बढ़ाने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) जून के पहले हफ्ते से आईएसबीटी में बसों का प्रवेश शुल्क में इजाफा करेगा।

रोडवेज ये शुल्क आने वाले लोगों से वसूलेगा। इससे उत्तराखंड की बसों में प्रति व्यक्ति किराया पांच से दस रुपए बढ़ जाएगा। दून स्थित आईएसबीटी का स्वामित्व मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के पास है। आईएसबीटी में प्रवेश करने वाली बसों से एमडीडीए प्रवेश शुल्क लेता है।

वर्तमान में ये चार्ज 145 रुपये प्रति बस था। जून के पहले हफ्ते में उत्तराखंड की बसों के लिए ये शुल्क 240 रुपए हो जाएगा। आईएसबीटी से रोज उत्तराखंड की 250 से अधिक बसें चलती हैं। इसमें सबसे अधिक बसें दिल्ली मार्ग पर चलती हैं।

और तो और चंडीगढ़, हिमाचल के साथ राज्य में नैनीताल, हल्द्वानी, लोहाघाट, बागेश्वर, ऋषिकेश, हरिद्वार के लिए बसें चलती हैं। बता दें कि उप्र, हरियाणा, हिमाचल, पंजाब की बसों के लिए एमडीडीए पूर्व में ही एंट्री चार्जेस बढ़ा चुका है।

--Advertisement--