पंजाब में जारी किसान आंदोलन की वजह से उत्तर पश्चिम रेलवे ने कई रेलगाड़ियों के मार्ग में बदलाव किया है। 14 रेलगाड़ी 3 दिन के लिए रद्द की गई है। इनमें राजस्थान की चार रेलगाड़ियां हैं। वहीं, राजस्थान से चलने होने वाली दस रेलगाड़ियों के रूट भी बदले गए हैं।
ट्रेन संख्या 14816, ऋषिकेश - श्रीगंगानगरट्रैन 17 मई से 19 मई तक कैंसिल रहेगी। ट्रेन संख्या 04744, लुधियाना - चूरू ट्रैन 17 मई से 19 मई तक रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 04745, चूरू - लुधियाना ट्रैन 17 मई से 19 मई तक रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 04571, भिवानी - धुरी ट्रैन 17 मई से 19 मई तक कैंसिल रहेगी।
इसके साथ साथ, अमृतसर, चंडीगढ़, दिल्ली, जम्मू, कालका, जाखल, चुरू और सिरसा से कई अन्य रेलगाड़ियां भी रद्द कर दी गईं। तो वहीं, समर वेकेशन में जोधपुर से चलते होने वाली लंबी दूरी की अधिकांश गाड़ियां फुल हैं।
--Advertisement--