_945162492.png)
Up Kiran, Digital Desk: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को एक सप्ताह हो चुका है, मगर इस हमले के बाद भारतीय सुरक्षाबलों की ताबड़तोड़ कार्रवाई लगातार जारी है। 26 बेकसूर लोगों की मौत के बाद से इस हमले के सुरागों की तलाश में जांच एजेंसियां जुटी हुई हैं और अब जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। खासकर यह तथ्य कि आतंकियों ने बैसरन घाटी में रेकी की थी और हमला करने से पहले कई बार अपनी योजना में बदलाव किया था, इस मामले को और जटिल बना रहा है।
हमला: कैसे हुआ था पहलगाम में आतंकी हमला?
22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन घाटी में एक जघन्य आतंकी हमले ने 26 लोगों की जान ले ली थी। शुरुआत में यह माना जा रहा था कि आतंकियों ने पास के पहाड़ों से फायरिंग की थी, मगर अब जो नई जानकारी सामने आ रही है, उसके अनुसार यह हमला पूरी तरह से प्लान करके किया गया था। प्रत्यक्षदर्शियों ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को बताया कि आतंकी 22 अप्रैल को दोपहर करीब 2:30 बजे फूड स्टॉल के पास बैठे हुए थे। फिर वे अचानक उठे और दुकानों पर नाश्ता कर रहे पर्यटकों से उनका धर्म पूछने लगे।
यहां से शुरू हुई वह आतंकवादी गतिविधि, जिससे पहलगाम की शांति भंग हो गई। कुछ ही मिनटों में चार पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसके बाद आतंकी लगातार भीड़ पर गोलियां बरसाते रहे। कुल 30 मिनट तक चली इस फायरिंग में 26 लोग मारे गए, जिनमें अधिकतर हिंदू पुरुष थे, जिनमें एक कश्मीरी टट्टू संचालक और एक नेपाली नागरिक भी शामिल था।
आतंकियों की योजना: पहले रेकी, फिर हमला
एनआईए जांच में अब यह खुलासा हुआ है कि आतंकियों ने इस हमले को अंजाम देने से पहले बैसरन घाटी की रेकी की थी। खुफिया इनपुट के अनुसार, आतंकियों ने अप्रैल के पहले हफ्ते में ही पहलगाम के होटलों की रेकी कर ली थी। वे पहले से ही वहां के हालात से परिचित थे और इस बात को लेकर आश्वस्त थे कि इस समय पर्यटकों की संख्या ज्यादा होगी।
22 अप्रैल को जब भारी बारिश के बाद बैसरन घाटी में 5,000 से ज्यादा पर्यटक पहुंचे थे, तो आतंकियों ने सही मौका देखा और अपना हमला अंजाम दिया। स्थानीय लोग बताते हैं कि आतंकियों ने दो दिन पहले ही हमला करने की योजना बनाई थी, मगर खराब मौसम के कारण उनकी योजना टल गई। यह संकेत देता है कि आतंकियों की योजना पहले से पूरी तरह तैयार थी और वे हमले के लिए बस 'सही वक्त' का इंतजार कर रहे थे।
--Advertisement--