England’s Condition In T20 World Cup 2022: सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए इंग्लैंड को हर हाल में जीतना होगा ये मुकाबला

img

नई दिल्ली। इंग्लैंड की टीम जोस बटलर की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप (England’s Condition In T20 World Cup 2022) में उतर रही है। इंग्लैंड की टीम टूर्नामेंट के (T20 World Cup) एक मुकाबले में आज टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान में उतरेगी। सेमीफाइनल में बने रहने के लिए उसे हर हाल में इस मुकाबले को जीतना होगा।

इंग्लैण्ड (England’s Condition In T20 World Cup 2022) की टीम अगर यह मैच जीत जाती है तो प्वाइंट टेबल में टॉप-2 में उसकी जगह पक्की हो जाएगी। वहीं डिफेंडिंग ऑस्ट्रेलिया की टीम तीसरे स्थान पर आ जाएगी। ऐसे में कंगारू टीम को सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए अंतिम मुकाबले में जीत से कुछ कम नहीं चाहिए होगा। दरअसल अभी उसका नेट रनरेट भी माइनस में है। ऐसे में उसे इस मुकाबले में बड़ी जीत दर्ज करनी होगी।

सुपर-12 के ग्रुप-1 की बात करें, तो एक मुकाबले में अभी श्रीलंका और अफगानिस्तान आमने-सामने हैं। वहीं न्यूजीलैंड के 3 मैच में 5 अंक हैं और वह टॉप पर मजबूती के साथ बैठा हुआ है। उसका एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था जबकि उसने 2 मुकाबलों में जीत दर्ज की थी। न्यूजीलैंड का रनरेट 3.850 है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के 4 मैच में 5 अंक हैं। 2 मैच में उसने जीत हासिल की है जबकि कीवी टीम से उसे हार मिली थी। इंग्लैंड के खिलाफ उसका मुकाबला बारिश के कारण नहीं हो सका था। ऐसे में उसका नेट रनरेट -0.304 है। (England’s Condition In T20 World Cup 2022)

बेहतर है इंग्लैंड का रनरेट (England’s Condition In T20 World Cup 2022)

वहीं इंग्लैंड ने T20 वर्ल्ड कप (England’s Condition In T20 World Cup 2022) में अब तक 3 मुकाबले खेले हैं और उसके 3 अंक हैं। एक मैच में उसने जीत दर्ज की है। दरअसल आयरलैंड ने उसको हराकर खेल में बड़ा उलटफेर किया था। उसका नेट रनरेट 0.239 है। आयरलैंड 3 अंक के साथ चौथे और श्रीलंका 2 अंक के साथ 5वें नंबर पर हैं। अफगानिस्तान के 3 में से 2 मुकाबले बारिश के चलते नहीं हो सके थे। एक मैच में उसे हार मिली थे और वह 2 अंक के साथ टेबल पॉइंट पर सबसे निचले पायदान मौजूद है।

इंग्लैंड (England’s Condition In T20 World Cup 2022)की टीम को अपने अंतिम मैच में 5 नवंबर को श्रीलंका से और ऑस्ट्रेलिया को 4 नवंबर को अफगानिस्तान से भिड़ना है। ऐसे में कंगारू टीम के पास बड़ी जीत हासिल कर का ये आखिरी मौका होगा। हालांकि टीम के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर फॉर्म में नहीं हैं और वे अब तक किसी भी मैच में 20 रन के आंकड़े को भी नहीं छू सके हैं। (England’s Condition In T20 World Cup 2022)

Ram Setu At the Box Office: बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फेल हुई राम सेतु, कांतारा और थैंक गॉड भी नहीं कर पाईं कुछ ख़ास

This Is New Update In Ukraine Russia War: यूक्रेन के खिलाफ अब इन्हें उतारने की तैयारी कर रहा रूस

Why The 145 Year Old Bridge Of Morbi Collapsed: एक्सपर्ट्स ने बताई पुल ढहने की ये 3 बड़ी वजह

Related News