Ram Setu At the Box Office: बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फेल हुई राम सेतु, कांतारा और थैंक गॉड भी नहीं कर पाईं कुछ ख़ास

img

मंडे टेस्ट में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म रामसेतु (Ram Setu At the Box Office) बुरी तरह फेल हो गई है। रविवार की अपेक्षा सोमवार को फिल्म राम सेतु के कलेक्शन में 62 फीसदी की कमी देखी गई। वहीं एक्टर अजय देवगन की फिल्म ने भी कोई ख़ास कमाल नहीं दिखाया। देवगन की थैंक गॉड और कांतारा, दोनों फिल्मों के कलेक्शन में भी 58 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। आइए जानते है इन फिल्मों का कलेक्शन क्या रहा। (Ram Setu At the Box Office)

थैंक गॉड

वीकएंड समापन के साथ ही अजय देवगन की फिल्म थैंक गॉड फुस्स हो गई है। रिलीज के सातवें दिन यानी सोमवार को फिल्म की कमाई रविवार के मुकाबले घटकर आधी रह गई। सामने आ रहे आंकड़ों पर गौर करें तो फिल्म ने अपने पहले सोमवार को महज 2 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही थैंक गॉड का कुल कलेक्शन 31.25 करोड़ तक ही रहा। (Ram Setu At the Box Office)

राम सेतु

एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु भी सोमवार के टेस्ट में फेल होती नजर आई। एक तरफ जहां फिल्म ने रविवार को 7.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं, सोमवार को फिल्म की कमाई कम होकर मात्र 2.60 करोड़ रुपये ही रह गई। अगर फिल्म के कुल कलेक्शन की बात करें तो राम सेतु का कुल कारोबार 58.60 करोड़ रुपये ही रहा। बता दें कि इस फिल्म का बजट तकरीबन 200 करोड़ रुपये है।(Ram Setu At the Box Office)

कांतारा

राम सेतु और थैंक गॉड के साथ ही फिल्म कांतारा भी बॉक्स ऑफिस पर पिट गई है। ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा’ भी कलेक्शन में मामले में फिसड्डी साबित हुई। एक तरफ जहां फिल्म ने रविवार को 12.9 करोड़ रुपये की कमाई कर सबको पीछे छोड़ दिया था। वहीं, सोमवार को फिल्म ने मात्र 5.32 करोड़ रुपये की ही कमाई की। इसके साथ ही ऋषभ शेट्टी की फिल्म की कुल कमाई 233.97 करोड़ रुपये ही रही।(Ram Setu At the Box Office)

Why The 145 Year Old Bridge Of Morbi Collapsed: एक्सपर्ट्स ने बताई पुल ढहने की ये 3 बड़ी वजह

Petrol Diesel Price Reduced From November 1: यूपी समेत इन शहरों में सस्‍ता हुआ ऑयल, जानें नए रेट

Related News