किरंदुल-कोट्टावालसा रेल लाइन में बोडवारा और शिवलिंगपुरम स्टेशन के मध्य ट्रेन रुट पर चट्टान से टकराकर मालगाड़ी का इंजन पटरी से डीरेल हो गया। इसके चलते रेल यातायात बंद हो गया है।
विशाखापट्टनम से किरंदुल आने वाली ट्रेन को विशाखापट्टनम में अभी रोक दिया गया है। रेल अफसरों के मुताबिक आज संडे शाम तक लाइन शुरू कर दी जाएगी।
मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतरने की घटना जगदलपुर से 230 किलोमीटर दूर आंध्रप्रदेश में आज सवेरे 06 बजे की बताई गई है। इस इलाके में रेललाइन का डबलिंग कार्य चल रहा है। अरकू और कोरापुट रेलखंड में रेलमार्ग अनंतगिरी घाट से गुजरती है। रेल लाइन डबलिंग के लिए यहां पहाड़ों को काटा जा रहा है। जिससे कभी कभार चट्टानें पहाड़ से टूटकर ट्रैक पर गिर जाती है। इंजन के पटरी से उतरने की घटना के कारण अरकु रेलखंड में रेल यातायात बंद है।
_214505785_100x75.png)
_1540794978_100x75.png)
_527012023_100x75.png)
_1753438347_100x75.png)
_1145404097_100x75.png)