img

भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव यानी कि निरहुआ और भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे की जोड़ी के लाखों फैन्स हैं। आए दिन ये दोनों सोशल मीडिया पर धमाल मचाते रहते हैं। ये दोनों जिस भी फिल्म या वीडियो में साथ नजर आते हैं वो तो छा जाता है।

आम्रपाली दुबे

अब हाल ही में दोनों का एक वीडियो सामने आया है जिसमें निरहुआ और आम्रपाली एक दूसरे की खिंचाईं करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को अब तक एक करोड़ से भी ज्यादा लोग देख चुकें हैं।

दरअसल यह वीडियो में एक पत्रकार ने आम्रपाली बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के टीवी शो ‘बिग-बॉस’ कंटेस्टेंट को लेकर सवाल किया था। जिसे भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली ने बहुत ही फनी तरीके से जवाब दिया है। आम्रपाली का जवाब सुनकर दिनेश लाल यादव को रहा नहीं गया और उन्होंने बताता कि आम्रपाली किस स्टाइल में बिग-बॉस के घर में एंट्री मारेंगी।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि रिपोर्ट कैसे आम्रपाली से सवाल पूछता है। और आम्रपाली कैसे उसका जबाव देती हैं। रिपोर्ट का सवाल है कि  शो ‘बिग-बॉस’ में अगर आपको कंटेस्टेंट के रुप में जाने का मौका मिले जो क्या आप जाना पसंद करेंगी। आम्रपाली ने बड़े शर्मीले अंदाज में बोलती हैं कि जी बिल्कुल जाना पंसद करुंगी, मतलब हैं वहां बस जाउंगी और फिर वापस नहीं आना चाहुंगी। आम्रपाली का ऐसा जवाब सुनकर निरहुआ मजे लेते हुए बोलते हैं कि आम्रपाली शादी की साड़ी पहनकर ‘बिग-बॉस’ के घर में एंट्री मारेंगी।

 

बता दें कि निरहुआ और आम्रपाली भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर जोड़ी है। फैन्स इस जोड़ी को खूब पसंद करते हैं और जब दोनो एक साथ म्यूजिक वीडियो भी शेयर करते हैं तो उसे भी फैन्स खूब पसंद करते हैं। अभी हाल ही में दोनों का एक वीडियो वायरल हुआ था।

--Advertisement--