img

जगदलपुर।। कांग्रेस सरकार के घोषणा पत्र में मुख्य वादों में प्रदेश के सभी बेरोजगारों को प्रति माह 2500 रुपये के वादे को कार्यकाल के अंतिम वक्त में पूरा करने की कवायद शुरू किया गया, मगर बस्तर शहर के रजिस्टर्ड 77,286 बेरोजगारों में से केवल 2919 को पात्र घोषित किया गया और 1396 को ही बेरोजगारी भत्ते का फायदा मिला।

उक्त आंकड़े को सामने रखते हुए भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक संतोष बाफना ने सोमवार को कांग्रेस सरकार पर इल्जाम लगाते हुए कहा कि केवल वोट के लिए बेरोजगारी भत्ते की बात की गई थी, मगर कांग्रेस की बघेल सरकार वादा पूरा नहीं कर पा रही है, जिससे की युवाओं में रोष है।

उन्होने कहा कि सिर्फ 15 प्रतिशत युवाओं को ही बेरोजगारी भत्ता का लाभ मिल पाया है, इससे खफा बस्तर के नौजवान आने वाले विधानसभा इलेक्शन में बीजेपी को इलेक्शन जीताकर वादा खिलाफी का बदला लेंगे।

--Advertisement--