पूर्व क्रिकेटर सिद्धू ने कहा- विराट रोहित नहीं बल्कि ये क्रिकेटर है सचिन के जैसा

img

लखनऊ के विरुद्ध मुकाबले में रितुराज गायकवाड़ 108 रन बनाने में कामयाब रहे। रितुराज आईपीएल के इतिहास में इकलौते ऐसे कप्तान हैं जिनके बल्ले से शतक निकला है। गायकवाड़ ने अपनी शतकीय पारी में 12 चौके और 3 छक्के लगाए। रितुराज की बैटिंग ने फैन्स का मन मोह लिया तो वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू का भी दिल जीत लिया है। स्पोर्ट्स चैनल संग बात करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू  ने रितुराज को लेकर कुछ ऐसी बातें की है जिसने सुर्खियां बटोर ली है।

दरअसल, पूर्व क्रिकेटर सिद्धू ने रितुराज की तुलना तेंदुलकर से की है। अपनी बात रखते हुए पूर्व भारतीय ओपनर ने कहा, "रितुराज गायकवाड़ जिस प्रकार से खेलते हैं और शॉट मारते हैं वो मुझे सचिन तेंदुलकर की याद दिलाता है। वो एक विशेष प्रतिभा हैं, जो निकट भविष्य में बड़ा नाम बनेंगे।"

याद दिला दें कि सचिन तेंदुलकर को ऑल टाइम महान बल्लेबाज माना जाता है। उन्होंने अपने लंबे करियर के दौरान 100 अंतरराष्ट्रीय शतक ठोके हैं जो एक विश्व रिकॉर्ड है। सचिन ने वनडे में 49 शतक लगाने का कमाल किया है। जबकि टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 51 सेंचुरी जड़ी हैं।

Related News