img

छत्तीसगढ़ में मानसून की देरी से लोग गर्मी से बेहद परेशान है। मौसम विभाग ने सरगुजा, जसपुर, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलौदाबाजार, महासमुंद और राजनंदगांव जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

कोरिया सूरजपुर, बलरामपुर, बालोद, दिमित्रा और कांकेर जिला ये लोग अलर्ट जारी हुआ है। इसके अलावा चौबीस घंटों के लिए बारह जिलों में येलो अलर्ट जारी हुआ है।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार उत्तर पश्चिमी बरसात के आने का सिलसिला जारी हो चुका है। राजस्थान से गर्म हवाएं आ रही है इसलिए लू के हालात बन गए हैं। मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार जांजगीर जिले में सोलह सत्रह जिनको अधिकतम तापमान छियालीस दशमलव चार डिग्री तक पहुँच गया था। लेकिन पैंतालीस साल पहले तीन जून उन्नीस सौ अठहत्तर को अब तक की सर्वाधिक गर्मी पड़ी थी।

विशेषज्ञों के अनुसार यह अब तक का सबसे अधिक गर्म दिन रहा। मौसम इन दिनों बहुत तेज तेवर दिखा रहा है। नौतपा को गर्मी के दिनों में सर्वाधिक तेज तपने वाला माना जाता है। लेकिन इस साल नौतपा में धुप इतना नहीं तपी जैसी अपेक्षा की जाती है। लेकिन इसके बाद सूरज के तेवर एकदम बदल गया है।

 

--Advertisement--