img

छत्तीसगढ़ में आजादी का जश्न धूमधाम से मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री बघेल ने रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में भव्य गरिमामय कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया। प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ पर बधाई और शुभकामनाएं भी दी। इसके बाद परेड की सलामी ली। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को कई बड़ी सौगातें दी।

कई बड़ी घोषणाएं की हैं तो इसमें सबसे पहला ये है कि छेड़खानी की तो शासकीय नौकरी से बर्खास्त किया जाएगा। जी हां, महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं उनकी अस्मिता बनाए रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम निर्णय लेने जा रहे हैं कि बालिकाओं एवं महिलाओं से छेड़छाड़, दुष्कर्म आदि के आरोपियों को शासकीय नौकरियों से प्रतिबंधित किया जाएगा।

इस दूसरी घोषणा ये है कि छत्तीसगढ़ ओलम्पिक की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में लंबी कूद, 100 मीटर दौड़ एवं कुश्ती के खेल में 18 से 40 वर्ष की आयु वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को उत्कृष्ट खिलाड़ी घोषित किया जाएगा और यह प्रावधान इसी वर्ष से लागू किए जाएंगे।

इनके अलावा तीसरी घोषणा यह है कि शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों को शासकीय शालाओं के ग्यारवीं एवं बारवीं के विद्यार्थी भी इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर रूप से तैयारी कर सके। इसके लिए देश के ख्याति प्राप्त कोचिंग संस्थाओं से ऑनलाइन कोचिंग निशुल्क कराने की व्यवस्था हम शीघ्र ही करने जा रहे हैं। इसके लिए सभी विकासखंड मुख्यालयों में ऑनलाइन कोचिंग कक्षाओं की व्यवस्था भी की जाएगी। 

--Advertisement--