दिल्ली में प्रतिबंध के बाद भी जमकर फूटे पटाखे, हवा में फ़ैल गया जहर, गंभीर श्रेणी पर पहुंची गुणवत्ता

img

दिवाली पर दिल्ली सरकार का पटाखों पर प्रतिबंध का कोई भी असर दिल्लीवासियों पर नहीं नज़र आया, जिसके बाद दिल्ली की हवा में जहर घुल गया और लोगों को अब मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वहीँ सरकार के आदेश की जमकर अवहेलना की गई है, जिसके बाद ये परिणाम हुए हैं.

air pollution

आपको बता दें कि पटाखे जलाने पर सरकार द्वारा लगाई रोक की अवहेलना की गई और बृहस्पतिवार को दिल्ली का आसमान धुएं के गुबार से ढंक गया..जिसके चलते शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी की कगार पर पहुंच गया।

आपको बता दें कि दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्रों के लोगों ने गले में खराश और आंखों से पानी आने की शिकायतें कीं..राष्ट्रीय राजधानी में एक जनवरी 2022 तक पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध के बावजूद पश्चिमी दिल्ली के पश्चिम विहार, दक्षिण दिल्ली के लाजपत नगर, उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी और पूर्वी दिल्ली के शाहदरा में शाम सात बजे से पटाखे जलाए जाने के मामले सामने आए।

Related News