मेले में किसानों को किया गया सम्मानित

img

अमित श्रीवास्तव

महराजगंज। किसान कल्याण मिशन योजना अन्तर्गत परतावल ब्लाक परिसर में किसान मेला का आयोजन कर उन्नत खेती करने वाले अग्रणी 13 किसानो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

kisan mela

मेले का उदघाटन पनियरा विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह,जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार व मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया । विधायक ने कहा कि सरकार द्वारा कृषि सूचना तंत्र को जनता के बीच लाकर उन्हें जागरूक किया जा रहा है।

जिलाधिकारी डा.उज्ज्वल कुमार ने कहा कि कोई भी कार्य हो मेहनत ही सफलता की कुन्जी है और सुख समृद्धि का मार्ग भी । मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि पशु पालन हेतु सेड निमार्ण व मछली पालन हेतु तालाब खोदने में मनरेगा से जुडना होगा जिसका खर्चा मनरेगा से होगा । मेले में पशुपालन,मत्स्य,गन्ना,स्वास्थ्य,उद्यान,बागवानी आदि के स्टाल नजर आए।

फरेंदा में आयोजित मेले में जिला कृषि रक्षा अधिकारी हिमांचल सोनकर ने कहा कि मेले का लाभ उठाकर किसान आत्मनिर्भर बनने का कार्य करें। इस दौरान बड़ी संख्या में किसान पुरस्कृत हुए। सिसवा व मिठौरा में भी मेले का आयोजन हुआ। परतावल में उप कृषि निदेशक विनोद कुमार,कृषि अधिकारी वीरेंद्र कुमार,गन्ना अधिकारी जगदीश चंद्र यादव , प्रभारी उद्यान अधिकारी विकास श्रीनेत समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Related News