Farrukhabad : ऑनलाइन खरीदारी में ठगी करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार

img

फर्रुखाबाद, (अमृतपुर)। ऑनलाइन खरीदारी के माध्यम से ठगी करनें के पांच आरोपियों को अमृतपुर थाना क्षेत्र के गांव राजपुर मैं पैथोलॉजी लैब के पास से पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया| पुलिस नें इनके पास तलाशी के दौरान 6 मोबाइल व5000रू० की नगदी आदि बरामद हुई है|

Five arrested

इन पर दर्ज हुआ मुकदमा

थाना पुलिस नें गौरव पुत्र रणधीर सिंह, परिमाल पुत्र राधेश्याम, शिवम सिंह उर्फ दीपू पुत्र महेंद्र पाल, राघवेंद्र उर्फ़ नन्हें पुत्र राजेन्र्द निवासी ग्राम गूडेरा व अंकित सिंह पुत्र शिशुपाल निवासी ठिंगरी अल्लाहगंज शाहजहांपुर को पुलिस नें दबोच लिया| उनके खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468 व 120 बी व 66 डी के तहत मुकदमा दर्ज किया है|

कई जगहों पर करते थे लूटपाट

पुलिस के अनुसार आरोपी लोग जनता के साथ धोखाधड़ी करके हल्द्वानी, हापुड़,दिल्ली, रायबरेली आदि जगह से ट्रांसपोर्ट का कार्य करते थे| सामान आते ही अपने मोबाइल बंद कर लेते थे|इस हिसाब से अंदाजा लगाया जा रहा है कि आरोपियों ने जनता के बीच करोड़ों में घपला कर चुके होंगे।

सभी आरोपियों को जेल भेजा गया

बीती रात्रि अमृतपुर पुलिस की सक्रियता देखने को मिली,पुलिस नें पांचो आरोपियों को अमृतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजपुर में पैथोलॉजी लैब के पास से गिरफ्तार कर लिया| उनका सीएचसी राजेपुर में मेडिकल कराया| थानाध्यक्ष जसबंत सिंह नें बताया कि पांचो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

Related News