तालिबान की तरफदारी करना पीएम इमरान खान को पड़ा महंगा, अब पूरे पाकिस्तान को सता रहा ये डर

img

तालिबान की चमचागिरी करने को लेकर पाकिस्तान बहुत बुरी तरह मुसीबतों से घिर चुका है। सत्ता में विराजमान होने के महीनों बाद तालिबान को मान्यता मिलती नही दिख रही। यूनाइटेड स्टेट तालिबान के रवैए से नाराज है तो वही तालिबान की तरफदारी करने वाले मुल्क चीन तथा रूस ने भी उसे मान्यता नहीं दी है।

Imran khan

सबसे खास बात ये है कि पाकिस्तान चाहकर भी अफगानिस्तान के तालिबानी शासन को खुद मान्यता नहीं दे पा रहा है जबकि इमरान खान सहित पूरा पाकिस्तान भारी दबाव में है। वही अरब देशों से लेकर ईरान तक तालिबान और पाकिस्तान गठजोड़ को घास डालने के लिये भी तैयार नहीं है।

पाकिस्तान को सता रहा ये डर

अमेरिका मान्यता में देरी कर रहा है जिससे तालिबान हुकूमत को विश्व बैंक या फिर IMF से उधारी नहीं मिल पायेगी और ऐसे में भुखमरी के शिकार हो रही वहां की जनता भारी संख्या में पाकिस्तान में घुस आएंगे। करोड़ों की तादाद में शरणार्थी भीतर आ गए तो इस खतरे को पाकिस्तान खुद झेल नही पायेगा।

यदि उसने अकेले तालिबान को मान्यता (Recognition) दी तो वो लोग आतंक का पूरा का पूरा ठीकरा उसके सर फूटेगा और वह FATF की ग्रे सूची से ब्लैक सूची में चला जायेगा।

यदि तालिबान को पहचान नहीं मिली तो चीन के नजरिए में इमरान के देश की अहमियत कम हो जाएगी क्योंकि चीन अफगानिस्तान की धरती पर पाकिस्तान के सहारे मौका ढूंढ रहा है।

Related News