Flood In Bangalore : अरबपतियों पर भी पड़ी प्रकृति की मार, पानी में तैरती दिखीं कारें, घर भी डूबे

img

नई दिल्ली। बेंगलुरु में पिछले कुछ दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा रखी है (Flood In Bangalore)। शहर के हर कोने में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। शहर के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के घर तो पानी में डूब ही गए हैं। प्रकृति ने अमीरों को भी नहीं बख्शा है। बाढ़ का पानी उनके घरों में भी घुस गया है। जी हां बाढ़ के पानी में सिलिकॉन सिटी की सबसे एक्सक्लूसिव गेटेड कम्यूनिटी एप्सिलॉन भी पानी में डूब गई है। आपको बता दें कि एप्सिलॉन में देश के दिग्गज अरबपतियों और वर्तमान के कुछ उभरते हुए अरबपतियों के विला हैं। एप्सिलॉन में स्थित कोई भी विला 10 करोड़ से कम की कीमत का नहीं है। इसी पॉश इलाके में विप्रो के चेयरमैन रिशद प्रेमजी जैसे पुराने अरबपति तो बायजू रवींद्रन जैसे नए जमाने के स्टार्टअप अरबपति भी रहते हैं।

अरबपतियों के परिवारों को ट्रैक्टर की मदद से बाहर निकाला गया

खबरों की मानें तो ब्रिटानिया के सीईओ वरुण बेरी, बिग बास्केट के सह-संस्थापक अभिनय चौधरी और पेज इंडस्ट्रीज के एमडी अशोक जीनोमल उन चुनिंदा 150 लोगों में शामिल हैं जिनका यहां आलीशान बंगले यहाँ पर मौजूद है लेकिन भरी बरसात (Flood In Bangalore) की वजह से ये स्वप्नलोक एप्सिलॉन रातों रात दलदली गंदगी में बदल गया। यहां के कई अरबपतियों के परिवारों को ट्रैक्टर की मदद से बाहर निकाला गया है। इसके बंगलों के सामने कई कारें पानी में तैरती हुई नजर आ रही हैं।सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो पोस्ट किए गए हैं जिनमें साफ़ देखा जा रहा है कि इन करोड़ों के बगले के सामने जर्मनी, इटली की करोड़ों का कारें पानी में तैर रही हैं।

अनएकेडमी के सीईओ गौरव मुंजाल ने हालात पर ट्वीट किया, “हमारी सोसाइटी पानी में डूब गई है, मेरे परिवार और पालतू जानवर एल्बस को ट्रैक्टर से बाहर निकाला गया है. चीजें खराब है, कृप्या ध्यान दें।” बताया जा रहा है कि एप्सिलॉन में रहने वाले अधिकतर अरबपति रविवार की रात हुई मूसलाधार बारिश के बाद अपने करोड़ों के घरों को छोड़कर नाव और ट्रैक्टर से बाहर निकल गए हैं। दरअसल बारिश की वजह से यहां पानी और बिजली कटौती भी कर दी गई थी। मंगलवार को एप्सिलॉन और पड़ोस की गेटेड कम्यूनिटी के आगे कई कारें तैरती हुई नजर आईं।(Flood In Bangalore)

Woman Constable के प्यार में पुरुष सिपाही ने थाने में किया बवाल, दरोगा की पिस्टल से चलाई गोली, 5 सस्पेंड

Pitru Paksha 2022: इन 5 संकेतों से जानें पितर नाराज हैं, करें ये उपाय

Related News