Woman Constable के प्यार में पुरुष सिपाही ने थाने में किया बवाल, दरोगा की पिस्टल से चलाई गोली, 5 सस्पेंड

img

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में महिला सिपाही (Woman Constable) के प्यार में एक सिपाही ने थाने में ही बवाल कर दिया। प्रेम में पागल सिपाही ने दारोगा की पिस्टल से फायरिंग कर दी। थाने में फायरिंग होने से अफरा-तफरी मच गई। हालांकि इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। इतना सब होने के बाद भी थाने में हुए इस बवाल की खबर किसी को नहीं लगी। इंस्पेक्टर बडेहड़ी ने पूरा का पूरा मामला ही दबा लिया लेकिन इस बात की जानकारी एसएसपी को हो गई। एसएसपी ने मामले में इंस्पेक्टर बहेड़ी, इस्पेक्टर क्राइम समेत पांच पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया और सभी के खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी। उधर फायरिंग करने के बाद सिपाही छुट्टी लेकर मौके से फरार हो गया। यह पूरा वाकया बहेड़ी थाने का है।

सिपाही मुंशी मोनू का महिला सिपाही (Woman Constable) के साथ एक साल से प्रेम प्रसंग

बताया जा रहा है कि बहेड़ी थाने में तैनात सिपाही मुंशी मोनू का एक महिला सिपाही (Woman Constable) के साथ एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है। दोनों अक्सर ही साथ आते जाते हैं। साथ में घूमने की वजह से पूरे थाने में उनकी मोहब्बत के चर्चे होते थे। वहीं उसी थाने में तैनात सिपाही योगेश चहल को उनकी मोहब्बत से चिढ़ होती है।। मोनू रविवार को महिला सिपाही को लेने गया था। इसके बाद ये दोनों बाइक पर घूम रहे थे तभीसिपाही योगेश ने उन दोनों का वीडियो बना लिया। इस पर मोनू और योगेश के बीच जमकर कहासुनी और गाली गलौज हुई। इंस्पेक्टर बहेड़ी सत्येंद्र भड़ाना और इस्पेक्टर क्राइम अनिल कुमार ने इसकी जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को नहीं दी। सीनियर्स के हस्तक्षेप से मामले को थाने में ही निपटा दिया गया।

सोमवार रात को मोनू बहेड़ी थाने के मुंशी ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान महिला सिपाही (Woman Constable) से उनकी फोन पर बात चल रही थी तभी अचानक से वह आक्रोशित हो गया। इसके बाद थाने में बहेड़ी के दरोगा की पिस्टल निकालकर उन्होंने फायर कर दिया। गोली फर्श और दीवार पर लगी। फायरिंग को लेकर थाने में हड़कंप मच गया।

विभागीय जांच का आदेश

मामले की जानकारी सीनियर पुलिस अधिकारियों को लगी। इसके बाद एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह को रात में ही मामले की जांच के लिए थाने में भेजा। जांच पड़ताल में मोनू योगेश के बीच महिला सिपाही को लेकर झगड़े की बात सामने आई। घटना की पूरी रिपोर्ट एसपी क्राइम ने एसएसपी को सौंप दी। इसके बाद एसएसपी ने इंस्पेक्टर बहेड़ी सत्येंद्र सिंह भड़ाना, इंस्पेक्टर अनिल कुमार, सिपाही योगेश, मोनू, सिपाही मनोज को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है और सभी के खिलाफ विभागीय जांच का आदेश दे दिया। (Woman Constable)

Income Tax Raid: देश भर में 50 से ज्यादा जगहों पर IT की RAID , ये है पूरा मामला

Prayagraj News: 11 लोग आधे घंटे तक मलबे में दबे रहें, दो की मौके पर ही हो गई थी मौत

Related News