img

चारधाम यात्रा का आगाज हो चुका है और इसके साथ ही यहां पर्यटकों की भीड़ बढ़ने लगी है। प्रतिदिन हजारों भक्त यहां पहुंच रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर केदारनाथ यात्रा के दौरान उमड़ने वाली भीड़ की तस्वीरें सामने आई हैं। लोगों से अनुरोध किया जा रहा है कि कुछ समय के लिए यात्रा स्थगित कर दें, क्योंकि केवल पैदल दर्शन के लिए आने वाले भक्तों की वजह से ही जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। इस बीच, केदारनाथ का एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में एक युवक ने केदारनाथ में खाने-पीने वाली चीजों के दाम शेयर किए। यूं भी खाद्य पदार्थ के दाम पहाड़ों पर बढ़ जाते हैं. ऐसे में केदारनाथ में तो इनके दामों में आग ही लगी नजर आई. जिस वस्तु को आप आमतौर पर 15 रुपए में खरीदते हैं, वो आपको यहां 40 की मिलेगी. युवक ने हर एक आइटम का दाम खुद दुकानदारों से पूछकर लोगों को बताया।

10 रुपए की चाय 30 में

वीडियो के जरिए युवक ने केदारनाथ में चाय से लेकर कोल्डड्रिंक तक का दाम बताया। यहां दस रूपए की चाय तीस में, दस की कॉफ़ी पचास में बिकती नजर आई. इसी के साथ मैगी सत्तर, डोसा डेढ़ सौ तो कोल्डड्रिंक की बीस की बोतल पचास में बेची जाती है. पानी की बीस की बोतल के लिए आपको 100 रुपए तक चुकाने पड़ सकते हैं। कुछ ऐसे यहां हर चीज का दाम डबल है। 

--Advertisement--