छत्तीसगढ़ ।। छत्तीसगढ़ राज्य के लोकसेवा आयोग ने अभी हाल ही वन विभाग में महिलाओं के लिए वन SDO और रेंजर की पोस्ट निकाली थी। नौकरी के लिए जो विज्ञापन दिया था उसे लेकर प्रदेश में बवाल मचा हुआहै।
दरअसल, लोकसेवा आयोग ने Forest SDO और रेंजर भर्ती में शामिल होनी वाली महिलाओं को सीने का माप बताना होगा। सीने का माप न्यूनतम 79 सेमी. होना जरूरी है। इसके साथ ही सीना फुलाकर 5 सेमी का अंतर भी जरूरी है। यह ऐड 21 December 2017 को वेबसाइट पर जारी किया गया था।
आपको बता दें कि इस मामले में नया मोड़ उस उस वक्त आ गया था, जब मध्यप्रदेश की महिला और बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनिस ने इस पर आपत्ति दर्ज करवाई। चिटनिस ने Tweet कर लिखा है कि वह अपने प्रदेश में सीने के माप को आपत्तिजनक करार दे चुकी हैं।
पढ़िए- इस बड़ी वजह से भारतीय युवा घर पर करना चाहते है काम, हुआ खुलासा
तो वहीं इस मामले पर PSC चेयरमैन K.R. पिस्दा का कहना है कि भर्ती नियम संबंधित विभाग द्वारा तय किए जाते है। मेरा काम परीक्षा लेना और परिणाम जारी करना होता है।
छत्तीसगढ़ के Principal Chief Conservator of Forest R.K. सिंह से जब इस मामले में पूछा गया तो उन्होंने इस मामले से अनभिज्ञता जताई। हालांकि, उन्होंने इस बात को जरूर बताया है कि पिछले कई वर्षों से इन भर्तियों में महिलाओं और पुरुषों के सीने की माप को योग्यता में शामिल किया जा रहा है।
आपको बता दें कि Paramilitary के अलावा राज्य में पुलिस, जेल व Home Guard में महिलाओं का Physical test होता है। लेकिन महिलाओं के सीने का माप नहीं लिया जाता।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--