img

लखनऊ। संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (PGI ) में आग लगने से दो पेशेंट की दर्दनाक मौत हो गई। जिस समय यह घटना घटी। उस समय दो मरीजों की सर्जरी चल रही थी। महिला मरीज की एंडोसर्जरी ओटी और बच्चे की हार्ट सर्जरी की प्रक्रिया चल रही थी। उसी समय मॉनिटर में स्पा​र्क होने की वजह से वर्क स्टेशन पर आग लग गई और फिर ओटी में फैल गई। जिसकी वजह से आपरेशन थिएटर में धुआं फैल गया। घटना दोपहर 12.40 बजे की है।

फायर ब्रिगेड ने मुश्किल से हालात पर पाया काबू

आनन—फानन में पेशेंट्स को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कराया गया। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल के करीबन आधा दर्जन दस्तों ने मुश्किल से आग पर काबू पाया। कई मरीजों के झुलसने व हालत गंभीर होने की भी खबर आ रही है।  

डिप्टी सीएम ने दिए जांच के आदेशघ, घटना के कारणों की होगी जांच-

डिप्टी सीएम व हेल्थ मिनिस्टर ब्रजेश पाठक ने घटना के जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा है कि वह मृतकों के परिजनों के साथ खड़े हैं। आग लगने के वजहों की जांच की जाएगी। पीड़ितों को मदद मुहैया कराई जाएगी। हालांकि अभी तक घटना में घायल हुए लोगों की संख्या के बारे में आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं मिल पाई है। आग का कहर इतना भयानक था कि धुआं बिल्डिंग के बाहर तक निकल रहा था।

सीएम योगी ने लिया संज्ञान

सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीजीआई में आग लगने की घटना का संज्ञान लेते हुए मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। सीनियर अफसरों और फायर ब्रिगेड की टीम को राहत कार्य उपलब्ध कराने को कहा। जिला प्रशासन के अफसरों को घायलों का इलाज कराने के निर्देश देते हुए पीड़ितों के जल्द ही स्वस्थ होने की कामना की है।