img

खन्ना रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा रेल हादसा टल गया जब पटना से जम्मू जा रही 12355 अर्चना एक्सप्रेस का इंजन खन्ना स्टेशन से कुछ दूरी पर डिब्बों से अलग हो गया.

इंजन खन्ना से करीब 10 किलोमीटर आगे चला गया जबकि यात्रियों से भरे डिब्बे खन्ना से आगे समराला फ्लाईओवर के पास रेलवे लाइनों पर खड़े रहे। जब यात्रियों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना रेलवे विभाग को दी.

रेलवे विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इंजन को खन्ना से करीब 10 किलोमीटर दूर न्यू खन्ना रेलवे स्टेशन पर रोक दिया. करीब आधे घंटे बाद इंजन को वापस लाया गया और फिर उसे डिब्बो से जोड़ा गया।

बता दें कि लुधियाना के खन्ना में चलती अर्चना एक्सप्रेस का इंजन डिब्बों से अलग हो गया और लगभग ढाई से तीन किलोमीटर तक दौड़ता रहा। ट्रैक पर कार्य कर रहे की-मैन ने हल्ला मचाया और ड्राइवर को इसकी खबर की। ये दुर्घटना आज सवेरे 9 बजकर 20 मिनट पर हुई।
 

--Advertisement--