img

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में कई अहम फैसलों को मंजूरी मिल गई है। जहां कई मुद्दों पर चर्चाएं हुई जिनमें परिवहन निगम में मृतक आश्रितों के 195 पदों जो कि पहले फिक्स किए गए थे, उनमें रोक हटाकर निर्णय लिया गया है। साथ ही यूसीसी और महालक्ष्मी योजना पर भी बात हुई, जिसमें कहा गया कि सीएम महालक्ष्मी योजना के तहत बालिका के जन्म पर जो किट दी जाती थी, वह अब सभी बच्चों के जन्म पर भी दी जाएगी।

वहीं सेवाकाल में मृत सरकारी सेवकों के भर्ती नियमावली को लेकर भी बात हुई है। बता दें भवन निर्माण को लेकर नालों के किनारे निर्माण को लेकर नियम में बदलाव किए गए। साथ ही कर्मचारियों की बीमा योजना में संशोधन किया गया। तो वहीं पशुपालन विभाग के तहत नौ पदों के साथ साथ गृह विभाग के अंतर्गत 327 पदों और बदरी केदार मंदिर समिति के तहत होने वाली भर्ती के लिए दो नियमावली को मंजूरी दी गई।

बता दें ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन के 11 रेलवे स्टेशन को लेकर मास्टर प्लान बनाया जाएगा। साथ ही कार्मिक विभाग के तहत यूपीएससी और आर्म्ड फोर्स की तैयारी के लिए चयन होने वाले युवाओं को पचास हजार की जगह एक लाख रुपए की राशि मिलेगी।

--Advertisement--