img

Border Security Force (बीएसएफ) ने सीमावर्ती क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाकर तीन किलो से अधिक हेराइन बरामद की है। यह हेरोइन पाकिस्तान द्वारा ड्रोन की सहायता से भारतीय सरहद में गिराई गई थी।

चौंकाने वाली बात ये है कि पहले जहां पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा पैकेटों की सहायता से हेरोइन गिराई जाती थी वहीं आज इसे एक बैग की सहायता से गिराया गया है। इस बैग पर फुटबाल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो की फोटो लगी हुई है। जिसके चलते बीएसएफ और पंजाब पुलिस की जांच हर एंगल से होगी।

अफसरों से मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार-शनिवार की आधी रात अमृतसर के सीमावर्ती गांव दाओके में तलाशी अभियान के दौरान तीन किलो 210 ग्राम हेराइन बरामद की गई है। ये हेरोइन उस बैग से बरामद हुई जिसमें फुटबाल प्लेयर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की फोटो लगा रखी थी। बीएसएफ को हेरोइन एक पीले टेप के साथ बंधी हुई दिखी। इसके साथ ही बीएसएफ को दो मोबाइल फोन और एक पैंट भी बरामद हुई है। बैग में डालकर ये सारा कुछ फेंका गया था।

 

--Advertisement--