भारतीय रेलवे को विश्व का तीसरा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क माना जाता है। भारतीय रेलवे की सेवाएं देश के विभिन्न हिस्सों में उपलब्ध हैं और यह देश के लोगों के लिए एक अहम जीवन रेखा है। तो वहीं ट्रेन से सफर करने के लिए लोग पैसे खर्च कर इसका टिकट खरीदते हैं। मगर क्या आपको ये पता है कि ट्रेन के टिकट के साथ हर यात्री एक सुविधा बिल्कुल मुफ्त मिलती है। आईये जानते हैं क्या।
जब भी हम ट्रेन से यात्रा के लिए टिकट लेते हैं और स्टेशन पहुंचते हैं तो रेलवे के माध्यम एक बेहतरीन सुविधा सारे यात्रियों को दी जाती है. इस सुविधा का लाभ हर वो यात्री उठा सकता है जो कि रेलवे स्टेशन पर मौजूद है। दरअसल, रेलवे की तरफ से मुफ्त वाईफाई की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है।
इंडियन रेलवे के जरिए हजारों स्टेशनों पर वाईफाई इंस्टॉल किया गया है. इस का यूज उस स्टेशन पर मौजूद सारे लोग कर सकते हैं और रेलवे की तरफ से इस वाईफाई का किसी भी तरह का शुल्क भी यात्रियों के जरिए नहीं लिया जाता है. वाईफाई के उपयोग से लोग अपने मोबाइल में इंटरनेट चला सकते हैं।

 (1)_1726925751_100x75.jpg)
 (1)_837851864_100x75.jpg)
_604932874_100x75.jpg)
