img

टीम इंडिया के एलान के साथ ही एशिया कप का बिगुल बज गया है। रोहित की कप्तानी में टीम 2018 के बाद फिर से एशिया कप जीतने के लिए हुंकार भरेगी। राहुल अय्यर और बुमराह की वापसी ने टीम को मजबूती दी है। सिर्फ यही नहीं आईपीएल और उसके बाद वेस्टइंडीज दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करने का इनाम तिलक वर्मा को मिला और उन्हें टीम में चुना गया। हालांकि एक खिलाड़ी है जिसके सिलेक्ट न होने पर सवाल उठे हैं। वो खिलाड़ी है युजवेंद्र चहल।

चहल बायलेटरल सीरीज के मुकाबलों में तो कोर्ट का हिस्सा थे मगर एशिया कप में अपनी जगह नहीं बना सके। उनकी जगह कुलदीप, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा स्पिन डिपार्टमेंट संभालेंगे। चहल के टीम से बाहर होने की बड़ी वजह गावस्कर ने बताई है।

गावस्कर के मुताबिक चहल की कमजोर बैटिंग ने उन्हें एशिया कप का टिकट नहीं दिया। उन्होंने कहा कि जब आप कुलदीप यादव को कंपेयर करेंगे तो कुलदीप यादव बल्लेबाजी कर सकते है और इसी की वजह से शायद चहल को एशिया कप टीम में नहीं चुना गया। 
 

--Advertisement--