img

ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे रत्नों (Gemstone) का जिक्र किया गया है जो धन लाभ दिलाते हैं। ज्योतिषी कहते हैं कि हर रत्न का किसी न किसी ग्रह से संबंध होता है। अगर हम पुखराज रत्न की बात करें तो इसका संबंध देवगुरु बृहस्पति से माना जाता है । मान्यता है कि जिस जातक की कुंडली में गुरु ग्रह शुभ स्थिति में होता है उसे जीवन में किसी चीज की कोई कमी नहीं होती है। पुखराज रत्न को ज्ञान और बुद्धि का कारक माना जाता है। मान्यता है कि इसे धारण करने से जीवन में खुशहाली और व तरक्की आती है।

इन राशियों के लिए शुभ

रत्नशास्त्र के मुताबिक पुखराज रत्न (Gemstone) धनु और मीन राशि वालों के लिए लाभकारी होता है। दरअसल इन राशियों के स्वामी ग्रह देवगुरु बृहस्पति हैं। इस ग्रह का रत्न पुखराज भी है। ज्योतिष विद्या के जानकार बताते हैं कि इस रत्न को पहनने से जीवन में खुशहाली और सुख-समृद्धि भी आती है। धनु और मीन राशि वालों के साथ ही मेष, कर्क, वृश्चिक और सिंह राशि वालों के लिए इसे धारण कर सकते हैं।

इन राशियों के लोग न करें धारण

ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला, मकर और कुंभ राशि के जातकों को पुखराज नहीं पहनना चाहिए। ये उनके लिए शुभ नहीं माना जाता है । कहा जाता है कि अगर इन राशियों के जातक पुखराज को बिना किसी ज्योतिषीय सलाह के धारण करते हैं तो उनके लिए मुसीबत खेद कर सकता है।(Gemstone)

पुखराज धारण करने के नियम

ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि पुखराज धारण करने के लिए गुरुवार का दिन सबसे शुभ होता है। इस दिन रत्न जड़ित अंगूठी को धारण करने से पहले उसे गंगाजल और दूध में शुद्ध कर लें। इसके बाद भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करके इसे धारण करें। (Gemstone)

Healthy Diet: जिम जाने से पहले इन चीजों को जरूर बना लें डाइट का हिस्सा

Modak Recipe: भगवान गणेश का आशीर्वाद चाहिए तो उन्हें अर्पित करें मोदक

--Advertisement--