छत्तीसगढ़ में इस महीने दूसरी बार मानसून पर ब्रेक लगा है। इसके चलते छत्तीसगढ़ में तापमान में तेजी से बढ़ोतरी भी हुई। जहां दोपहर की तेज धूप लोगों को परेशान कर रही है। छत्तीसगढ़ में टेम्प्रेचर की बात करें तो 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया। वहीं राज्य के आधे जिलों में सूखे का खतरा है और आधे जिलों में सामान्य बारिश हो रही है। इस बीच राज्य के केवल एक ऐसा जिला है जहां सामान्य से 26 फीसदी अधिक बारिश रिकार्ड की गई है।
जानकारी के मुताबिक राज्य के 13 जिलों में बारिश सामान्य से कम यानि की डिफरेंस की श्रेणी में है। इनमें से बलरामपुर जिले में सामान्य से 21 फीसदी से कम बारिश हुई है। इसी तरह बस्तर में 22 फीसदी कम बारिश, बेमेतरा में 26 और जांजगीर चांपा में 34 फीसदी कम बारिश हुई। जसपुर 48 फीसदी, कबीरधाम 31, कांकेर में 28, कोण्डागांव में 35, कोरबा में 30, कोरिया में 21, नारायणपुर में 26, सूरजपुर में 25 और सरगुजा जिले में 59 फीसदी कम बारिश हुई है।
यानि राज्य में सबसे कम बारिश सरगुजा जिले में दर्ज किया गया है और इसी बीच अगर बात करें मौसमी सिस्टम की तो रायपुर मौसम विभाग के वैज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि प्रदेश में निम्न स्तर पर अरब सागर से पश्चिमी हवा आ रही है जो प्रदेश में आज एक दो स्थानों पर हल्की सी मध्यम बारिश होने और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।
--Advertisement--