यूपी के पीलीभीत से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। आरोप है कि दहेज के रूप में 10 लाख रुपये नहीं देने पर दूल्हे ने शादी के तीन महीने बाद भी शारीरिक संबंध नहीं बनाए। दोनों परिवारों के बीच 5 लाख रुपये का समझौता हुआ, जिसके बाद दूल्हा-दुल्हन हनीमून के लिए नैनीताल चले गए. किंतु नैनीताल में भी पतियों पर अपनी पत्नियों से दूर रहने के आरोप लगते हैं. साथ ही युवती का आरोप है कि नैनीताल में कुछ अश्लील फोटो खींचे गए। इसके बाद वह ब्लैकमेल कर दहेज की मांग करने लगा।
परेशान पत्नी ने पीलीभीत कोतवाली थाने में सास व पति के विरूद्ध केस दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगाई है. दुल्हन का आरोप है कि उसका पति और सास उसे प्रताड़ित कर रहे हैं और दहेज की मांग कर रहे हैं। पीड़िता के अनुसार उसकी शादी छह फरवरी 2023 को बदायूं थाने के बिसौली क्षेत्र के एक युवक से हुई थी. रिश्तेदारों ने अपनी हैसियत के मुताबिक 20 लाख रुपए खर्च कर दिए थे।
दहेज में 15 लाख के जेवरात भी दिए। किंतु, शादी के बाद पति ने सुहागरात नहीं मनाया। साथ ही शादी के तीन महीने बाद भी पति ने उसके साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाए। उसने 29 मार्च को अपनी सास को पूरे मामले की सूचना दी। किंतु उसने इस पर भी ध्यान नहीं दिया। कुछ दिन बाद पीड़िता पीलीभीत अपने घर आई और सारी बात अपनी मां को बताई। इसके बाद 22 अप्रैल को जब पीड़िता का पति उसे लेने आया तो सास ने कहा कि अगर बहू को कोई बीमारी है तो बताओ, हम उसका उपचार कराएंगे. इस पर पति ने कहा कि 10 लाख रुपए दे दो ताकि हम हनीमून पर जा सकें।
--Advertisement--