आज के बिज़ी शेड्यूल में सबसे ज्यादा यूज होने वाली सर्विस ई-मेल E-mail सर्विस हैं। आप सभी ने कभी न कभी Gmail पर अकाउंट जरूर बनाया होगा। Gmail में कुछ ऐसे नियम दिए गए हैं, जिसका उल्लंघन करने पर आपका अकाउंट account हमेशा के लिए बैन ban हो जाएगा। आपको भी करना होगा इन नियमों का पालन।
दुनियाभर में ई-मेल E-mail सर्विस को करोड़ों लोग हर रोज इस्तेमाल करते हैं। Gmail ने इसके इस्तेमाल करने के लिए कुछ नियम बनाए हैं, जिसका हर यूजर को पालन करना होता है। दरअसल Google अपनी इस ई-मेल सर्विस में कई तरह के बदलाव किए हैं। यूजर्स को अब मेल भेजने के बाद उसे undo करने का फीचर मिलता है। साथ ही, इसके इंटरफेस में भी बदलाव किया गया है तो आइये जानते है क्या है Gmail वो तीन नियम..
लगातार ई-मेल न भेजें
अक्सर हम सोचते है कि हम Gmail से एक दिन में अनगिनत ई-मेल E-mail भेज सकते हैं, लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है। दरअसल, गूगल ने Gmail से ई-मेल करने की एक लिमिट सेट की है आप अपने Gmail से एक दिन में 500 से ज्यादा ई-मेल नहीं भेज सकते हैं। इससे अधिक ई-मेल भेजने पर आपका अकाउंट बैन हो सकता हैं। इसके अलावा अगर गूगल Google को ऐसा लगता है कि आप स्पैम मैसेज spam message भेजने की कोशिश कर रहे हैं, तो भी अपका अकाउंट बैन account ban हो सकता है।
गलत ई-मेल एड्रेस का न करें बार-बार इस्तेमाल
अगर, आप बल्क में इनऐक्टिव email address पर मैसेज भेजते हैं, तो भी गूगल आपके अकाउंट को रेड फ्लैग red flag कर सकता है। ऐसा करने पर गूगल का एल्गोरिदम Algorithm आपको एक स्पैमर spammer समझेगा और आपका Gmail अकाउंट डिसेबल या टेम्पोररी बैन कर देगा। इसलिए आप इस बात का खास ख्याल रखें कि बार—बार इनऐक्टिव एड्रेस inactive address पर मेल न करें। आपको ई-मेल भेजने से पहले सभी email address को ठीक से चेक कर लेना चाहिए और स्पेलिंग spelling की भी जांच करनी चाहिए, ताकि ई-मेल भेजने के बाद वापस न आ सके।
ई-मेल से ना भेजे गैर-कानूनी मैटेरियल
अगर आप किसी को आपत्तिजनक वीडियो, फोटो, डॉक्यूमेंट video, photo, document भेजते हैं जो गैरकानूनी illegal या Gmail की पॉलिसी के खिलाफ हो, तो भी आपका अकाउंट बैन हो सकता है इसलिए गैरकानूनी मैटेरियल illegal material जैसे कि हथियार की खरीद-बिक्री, ड्रग्स तस्करी, कॉपीराइट म्यूजिक वीडियो और मूवी की जानकारी आदि को ई-मेल के माध्यम से न भेजे। अगर आप ऐसा करते हैं, तो गूगल आपको ‘You have reached a limit for sending mail’ का Error Message देगा.गूगल का दावा है कि वो किसी भी यूजर के ई-मेल को नहीं पढ़ता है, लेकिन कंपनी द्वारा डेवलप किया गया AI डिटेक्शन फीचर detection feature ई-मेल के जरिए भेजे जाने वाली संदिग्ध कंटेंट suspicious content की पहचान करता है।
Python:क्या आपने देखा है कभी इतना विशाल अजगर, देखकर रह जायेंगे दंग….
गोहाना में सब्जी मंडी में हुए इस बड़े हादसे में, … की मौत, 17 घायल, जानिए क्या है पूरा मामला
--Advertisement--