Up Kiran, Digital Desk: बिहार में नई सरकार आते ही अपराधियों की नींद उड़ गई है। अवैध कमाई से महल खड़े करने वाले अब सड़क पर आने वाले हैं। पुलिस ने सबसे बड़ा दांव खेलते हुए 400 कुख्यात माफियाओं और अपराधियों की पूरी कुंडली कोर्ट में जमा कर दी है। इनमें भू-माफिया बालू माफिया और बड़े गैंगस्टर शामिल हैं। कोर्ट का हरा झंडा मिलते ही इनकी सारी संपत्ति पर बुलडोजर चलेगा। आम बिहारी अब राहत की सांस ले रहा है क्योंकि सालों से जो दबंग लोग कानून से ऊपर थे अब उनके दिन गिने-चुने रह गए हैं।
400 माफियाओं की फाइल कोर्ट पहुंची
डीजीपी विनय कुमार ने साफ कहा कि इन 400 लोगों के खिलाफ पुख्ता सबूत और दस्तावेज तैयार हैं। कोर्ट से आदेश आते ही इनकी अरबों की संपत्ति कुर्क कर ली जाएगी। यह बिहार में अब तक की सबसे बड़ी आर्थिक चोट होगी जो सीधे माफिया राज की कमर तोड़ देगी।
1208 और नामों की नई लिस्ट तैयार
पुलिस यहीं नहीं रुकेगी। एक और ताजा सूची में 1208 बड़े नाम शामिल किए जा रहे हैं। इनमें भी जमीन कब्जाने वाले बालू लुटेरे शराब तस्कर और हथियार के सौदागर हैं। जल्द ही इनके कागजात भी अदालत में होंगे और इनकी संपत्ति पर भी ताला लगेगा।
अपराधियों को अब कोई छूट नहीं
पुलिस की रिव्यू मीटिंग में डीजीपी ने साफ शब्दों में चेतावनी दी कि अब बिहार में गुंडागर्दी करने वालों की खैर नहीं। माफियाओं का खेल खत्म करना सरकार का पहला लक्ष्य है। जेलों में भी सख्त निगरानी बढ़ा दी गई है ताकि वहां बैठकर कोई बाहर अपराध न चला सके।
_383939472_100x75.png)
_549138641_100x75.jpg)
_2138976664_100x75.jpg)
_1895531526_100x75.jpg)
_718422400_100x75.png)