img

नई दिल्ली॥ भारतीय प्रीमियर लीग-2020 के उद्धघाटन मैच से पहले CSK के लिए एक गुड न्यूज़़ सामने आ रही है। दरअसल भारतीय टीम तथा चेन्नई के युवा फॉस्ट बॉलर दीपक चाहर कोविड-19 महामारी जैसी गम्भीर बीमारी को हराकर मैदान पर वापस आ चुके हैं।

mahendra singh dhoni suresh raina

दीपक भारतीय प्रीमियर लीग-2020 फ्रेंचाइजी CSK के उन 13 सदस्यों में एक थे, जो 15 दिन पहले कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। इस बीच फिलहाल दीपक चाहर की ताजा कोविड-19 महामारी की रिपोर्ट के निगेटिव पाई गई है और उनका 14 दिन का अनिवार्य क्वारंटीन भी खत्म हो गया है।

CSK के कैंप से जुड़े चाहर

Depak chahar

दरअसल CSK ने अपने ऑधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर दीपक चाहर की एक फोटो साझा करते हुए इस बात की सूचना दी है कि वह पूरी तरह से स्वस्थ होकर सीएसके के कैंप के साथ जुड़ गए हैं। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि दीपक चाहर आपको दुबई के मैदान में अभ्यास सत्र के दौरान थम्स अप का साइन करते दिखाई दे रहे हैं। जाहिर है कोविड-19 महामारी पर जीत हासिल करना किसी योद्धा के काम से कम नहीं होता है।

--Advertisement--