
Airtel अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए आए दिन लुभावने ऑफर लेकर आती रहती है। क्रिकेट के इस नए सीजन में अपने प्रीपेड ग्राहकों को लुभाने के लिए Airtel एक बार फिर FREE डेटा का ऑफर लेकर आई है। आइए जानते हैं कैसे मिल सकता है 6GB डेटा FREE॰॰॰
Airtel अपने प्रीपेड ग्राहकों को मुफ्त डेटा दे रही है। कंपनी के इस ऑफर के अतंर्गत ग्राहकों को 2GB, 4GB और 6GB इंटरनेट डेटा दिया जा रहा है।
6GB मुफ्त डेटा ऑफर
कंपनी में 6GB FREE डेटा प्राप्त करने के लिए ग्राहकों को 598 रुपए का रिचार्ज कराना होगा। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है। Airtel इस रिचार्ज 1GB के 6 रिचार्ज कूपन देगी। इन्हें आप अपने हिसाब से कभी भी रिचार्ज कर सकते हैं।
--Advertisement--