LED TV in Trains : ट्रेनों में अब मनोरंजन करते हुए कर सकेंगे यात्रा, जानें क्या है खास सुविधा

img

LED TV in Trains : अगर आप ट्रेन में सफर करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। अब आप ट्रेनों में मनोरंजन करते हुए यात्रा कर सकेंगे। ट्रेन में सफर के दौरान आप टीवी पर समाचार, खेल और मनोरंजक कार्यक्रम देख सकते हैं। इसके लिए रेलवे ने ट्रेनों के एसी चेयरकार कोच में LED TV लगाने का निर्णय किया है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में 12532 लखनऊ-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में ये सुविधा शुरू कर दी गई है। तीन अन्य ट्रेनों में जल्द ही ये सुविधा शुरू हो जाएगी। लखनऊ मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी महेश कुमार ने बताया कि 15069/70 गोरखपुर-ऐशबाग इंटरसिटी, 12529/30 पाटलिपुत्र एक्सप्रेस तथा 12583/84 लखनऊ जंक्शन-आनंद विहार टर्मिनल डबल डेकर में भी जल्द ही LED TV की सुविधा प्रदान की जाएगी। (LED TV in Trains)

महेश कुमार ने बताया कि इस सुविधा के अंतर्गत ‘क्लाउड ’ तंत्र पर आधारित डिजिटल ऑडियो, वीडियो आउट ऑफ होम, मीडिया के अंतर्गत समाचार, सूचना तथा खेल आदि का सजीव प्रसारण आप देख पाएंगे। इसे एक एजेंसी के जरिए लगवाया गया है। एजेंसी अपना प्रचार- प्रसार करेगी और रेलवे को प्रति वर्ष साढ़े तीन लाख रुपये शुल्क भी देगी। (LED TV in Trains )

स्टेशनों पर खोले जायेंगे कोच रेस्टोरेंट

यात्रियों को उन्नत सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रेलवे स्टेशनों पर कोच रेस्टोरेंट खोले जाएंगे। इससे पूर्वोत्तर रेलवे को प्रतिवर्ष 44 लाख रुपये की कमाई भी होगी। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के तीन स्टेशनों- गोरखपुर, गोमतीनगर एवं सिधौली में कोच रेस्टोरेंट शुरू करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। (LED TV in Trains )

Read Also : 

WhatsApp पर अब पुराने मैसेज ढूंढना होगा और आसान, जल्द अपडेट होगा ये फीचर

Kangana Ranaut ने Brahmastra पर साधा निशाना, कहा- ‘अयान मुखर्जी ने फूंक दिए 600 करोड़’

Good News: लागत से दोगुना मिलेगा गन्ने का दाम, सरकार ने तय किया रेट

Related News