Good News: लागत से दोगुना मिलेगा गन्ने का दाम, सरकार ने तय किया रेट

img

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए एक और बड़ा निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित आर्थिक मामलों की केंद्रीय कैबिनेट (CCEA) की बैठक में गन्‍ने के उचित और लाभकारी मूल्‍य (FRP) को 15 रुपये बढ़ाकर 305 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है यानी अब सरकार द्वारा किसानों के खाते में उनकी लागत से दोगुने पैसे ट्रांसफर किये जायेंगे।

सरकार ने किया बड़ा फैसला

कैबिनेट की मीटिंग में केंद्र सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए FRP में इजाफा कर दिया है। आपको बता दें कि FRP वह कीमत होती है जिससे कम किसानों को भुगतान नहीं किया जा सकता है। इस बढ़ोतरी के बाद अब किसानों को गन्‍ने पर 305 रुपये प्रति क्विंटल का गारंटी मूल्‍य दिया जायेगा। यह मूल्‍य चीनी सत्र 2022-23 (अक्‍तूबर-सितंबर) के लिए लागू किया जा चूका है। इस बात की जानकारी उपभोक्‍ता मंत्रालय ने दी है। मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि FRP में 10.25 फीसदी से अधिक की वसूली में प्रत्‍येक 0.1 फीसीद की वृद्धि के लिए 3.05 रुपये प्रति क्विंटल का प्रीमियम भी किसानों को दिया जाएगा, जबकि वसूली में प्रत्‍येक 0.1 फीसदी की कमी आने पर FRP 3.05 रुपये घटा दी जाएगी।

खाते में आएंगे दोगुने पैसे!

मंत्रालय ने बताया कि चीनी सत्र 2022-23 में गन्‍ना उत्‍पादन पर प्रति क्विंटल 162 रुपये का खर्चा आने की उम्मीद जताई गई है लेकिन किसनों को प्रति क्विंटल 305 रुपये दिए जाएंगे, जो उनकी उत्‍पादन लागत से 88 फीसदी अधिक है।

AMAZING : शाही अंदाज में जीना पसंद करते हैं इस माह में जन्मे लोग

Priyanka Chopra Birthday: प्रियंका को पति निक जोनास ने दिया नया Nickname, शेयर की रोमांटक तस्वीरें

Related News